England vs Australia 5th ODI Dream11 Prediction: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार, 29 सितंबर 2024 को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। हेड वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगा रहे हैं और वो तीन मैचों में 108.50 की औसत और 121.22 की स्ट्राइक रेट से 217 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, वो बॉलिंग करके भी आपको पॉइंट्स जीता सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में उनके नाम 2 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 68 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2614 रन बनाए हैं और कुल 20 विकेट अपने नाम किये हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप हैरी ब्रूक को चुन सकते हो। ब्रूक ने वनडे सीरीज में अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में 240 रन ठोक हैं।
ENG vs AUS 5th ODI: मैच से जुड़ी जानकारी