ऐसे ही OUT हो सकते थे स्टीव स्मिथ, Brydon Carse ने बाउंड्री पर चीते की तरफ लपका कैच; देखें VIDEO
ब्रायडन कार्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्टीव स्मिथ का एक गजब कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Brydon Carse Catch: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार (24 सितंबर) को रिवरसाइड ग्राउंड,चेस्टर ले स्ट्रीट में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शानदार बल्लेबाजी करते नज़र आए और उन्होंने अपनी टीम के लिए 60 रनों की पारी खेली।
स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के बॉलर्स के खिलाफ बैटिंग करता देख एक समय ऐसा लग रहा था मानों वो एक बड़ा शतक लगाएंगे, लेकिन वो ऐसा करते इससे पहले ही इंग्लिश खिलाड़ी ब्रायडन कार्स ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए करिश्मा किया और एक बेहद ही गजब का कैच लपका।
Trending
ये कैच ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 35वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ये ओवर करने आए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी मैदान पर टिके हुए थे। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हो गई थी और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आसानी से रन बन रहे थे। ऐसे में ये पार्टनरशिप तोड़ने के लिए जोफ्रा ने स्मिथ को शरीर पर एक बॉल किया।
That is OUTRAGEOUS
— England Cricket (@englandcricket) September 24, 2024
Smith's reaction says it all...
#ENGvAUS | @CarseBrydon pic.twitter.com/QpaX1Iq2A8
आर्चर की इस गेंद पर स्मिथ ने आसानी से एक पुल शॉट खेला, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो उस पर यकीन ही नहीं कर सके। दरअसल, स्मिथ के बैट से टकराने के बाद बॉल तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी। लेकिन इसी बीच कार्स बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ से भागते हुए बॉल की तरफ आए और उन्होंने एक शानदार डाइव करते हुए हवा में ही बॉल को लपक लिया। इंग्लिश खिलाड़ी का ये कैच देखकर स्मिथ कुछ समय के लिए हक्के भक्के रह गए और उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद भी हुआ जिस वजह से ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी (77), स्टीव स्मिथ (60), एरोन हार्डी (44), और कैमरून ग्रीन (42) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 304 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक (110) और विल जैक्स (84) ने तूफानी पारी खेली जिसके दम पर इंग्लैंड ने 37.4 ओवर तक 4 विकेट खोकर 254 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके बाद बारिश के कारण ये मैच थम गया और फिर DLS नियम के तहत इंग्लैंड को 46 रनों से जीता हुआ घोषित किया गया। गौरतलब है कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।