Jos Inglis Claimed Bounce Catch: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (27 सितंबर) को लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 186 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस मैच के दौरान एक विवादित पल भी देखने को मिला और ये नजारा इंग्लिश पारी के दौरान देखने को मिला।
दरअसल, हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने विकेट के पीछे हैरी ब्रूक का कैच पकड़ने का दावा किया लेकिन जब थर्ड अंपायर को फैसला रेफर किया गया तो साफ दिख रहा था कि गेंद उनके दस्तानों में जाने से पहले बाउंस हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत के लिए इंग्लिश फैंस एक बार फिर से उन पर भड़कते हुए दिखे।
ये घटना इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में देखने को मिली जब तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ओवर की चौथी गेंद डाली। स्टार्क की ये गेंद ब्रूक के लेग साइड पर थी और ब्रूक इस गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने से चूक गए लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा छूते हुए विकेट के पीछे चली गई। ऑस्ट्रेलियाई कीपर जोश इंग्लिश ने गेंद की तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम कैच की अपील करने लगी।
— England Cricket (@englandcricket) September 27, 2024