इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज पहले ही हार चुकी है और अब उसके खिलाड़ियों के लिए भी नई मुसीबत खड़ी हो गई है। चौथे एशेज टेस्ट से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन डकेट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नशे में धुत और परेशान दिख रहे हैं।
डकेट की इस वीडियो ने फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। ये छोटा सा क्लिप, सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, उसमें डकेट ऑस्ट्रेलिया के सनशाइन कोस्ट के एक मशहूर रिज़ॉर्ट शहर नूसा में देर रात लड़खड़ाते हुए बोलते दिख रहे हैं। फुटेज में, डकेट परेशान और अपने होटल वापस जाने के रास्ते को लेकर कन्फ्यूज लग रहे हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट अधिकारियों ने वीडियो के वायरल होने की बात मानी है। ECB के एक प्रवक्ता ने कहा कि वो "सोशल मीडिया पर चल रहे कंटेंट से वाकिफ हैं" और बोर्ड खिलाड़ियों के व्यवहार से बहुत उम्मीदें रखता है, खासकर जब वो विदेश में नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हों। बोर्ड ने कहा कि उसने ऐसे व्यवहार से निपटने के लिए प्रक्रियाएं बनाई हैं जो इन स्टैंडर्ड से कम हों और ये उन खिलाड़ियों का भी सपोर्ट करता है जिन्हें मदद की ज़रूरत हो सकती है।
What is this behaviour from Ben Duckett
— ᏙᏦ (@_VK86) December 24, 2025
He looked completely out of his mind after drinking a lot.
Very disappointing attitude. We need to be serious. pic.twitter.com/MaTUwMguo1