Advertisement

6,0,6,6,6,4: लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला बना हथौड़ा, मिचेल स्टार्क को ओवर में मारे 28 रन

लॉर्ड्स के मैदान पर लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी बल्लेबाजी की और इसी बीच मिचेल स्टार्क को एक ओवर में 28 रन ठोके।

Advertisement
6,0,6,6,6,4: लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला बना हथौड़ा, मिचेल स्टार्क को ओवर में मारे 28 रन
6,0,6,6,6,4: लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला बना हथौड़ा, मिचेल स्टार्क को ओवर में मारे 28 रन (Mitchell Starc concedes 28 runs in the final over)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 28, 2024 • 10:31 AM

Liam Livingstone Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 4th ODI) के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां मेजबान टीम इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हराकर धूल चटाई। इसी बीच लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 27 बॉल पर तूफानी बैटिंग करके 62 रन ठोके और इसी के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 28 रन ठोककर उनका भी बुरा हाल कर दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 28, 2024 • 10:31 AM

ये घटना इंग्लैंड की टीम की इनिंग के 39वें ओवर में घटी जो कि उनकी इनिंग का आखिरी ओवर भी था। लिविंगस्टोन 34 रन बनाकर मैदान पर सेट हो चुके थे, ऐसे में उन्होंने आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क को निशाने पर लेकर धमाका करने का फैसला किया।

Trending

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने यहां मिचेल स्टार्क को 6 बॉल में से पांच बॉल पर बड़े शॉट्स मारे। उन्होंने यहां ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ा। इस दौरान रफ्तार से कहर बरपाने वाले मिचेल स्टार्क बेबस दिखे और मुश्किल से लिविंगस्टोन को सिर्फ एक ही बॉल डॉट करा सके। गौरतलब है कि लिविंगस्टोन के ऐसे आक्रमक अंदाज के दम पर ही इंग्लिश टीम 284 के स्कोर से सीधा 6 बॉल बाद 312 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। यही वजह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ये भी जान लीजिए कि मिचेल स्टार्क की ऐसी कुटाई के बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, मिचेल स्टार्क अब ODI क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 312 रन बनाकर अपना (लॉर्ड्स में) सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। बात करें अगर लिविंगस्टोन की तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपनी इनिंग में 7 छक्के जड़े जिसके बाद अब वो लॉर्ड्स पर एक वनडे इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बराबरी कर चुके हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तो चार मैचों की वनडे सीरीज में अब दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर खड़ी हैं।

Advertisement

Advertisement