ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है। पिछले कुछ समय से स्मिथ के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है और ये सिलसिला दूसरे वनडे में भी जारी रहा।
स्मिथ ने दूसरे वनडे में अपनी पारी की शुरुआत चौके के साथ की लेकिन ये चौका उनके लिए पहला और आखिरी साबित हुआ क्योंकि मैथ्यू पॉट्स ने एक शानदार गेंद डाली जिसका उनके पास कोई जवाब ही नहीं था। ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौदहवें ओवर के दौरान हुई, जब स्टीव स्मिथ ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट के आउट होने के बाद मिचेल मार्श के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे।
इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने अपने पांचवें ओवर में पॉट्स को लाने का फैसला किया, जो मेजबान टीम के लिए चमत्कार साबित हुआ। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने स्मिथ को ड्रीम डिलीवरी से मात दी। पॉट्स ने दिग्गज स्टीव स्मिथ को चकमा देने से पहले एक डॉट बॉल फेंकी। ओवर द विकेट से मैथ्यू पॉट्स ने फुल-लेंथ डिलीवरी की, जो ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर पिच होने के बाद तेजी से स्मिथ की तरफ लौटी। स्मिथ ने इस गेंद पर एक तेज ड्राइव खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलते हुए स्टंप्स में जा घुसी।
Steve Smith has just been CLEANED UP by Matthew Potts pic.twitter.com/pbDiDfCv6D
— England Cricket (@englandcricket) September 21, 2024