VIDEO: ब्रायडन कार्स के सामने ट्रैविस हेड ने टेके घुटने, हवा में उड़ गई गिल्लियां
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर ट्रैविस हेड इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में भी खतरनाक नज़र आ रहे थे लेकिन ब्रायडन कार्स ने उनको एक शानदार गेंद पर आउट कर दिया।
Brydon Carse Clean Bowled Travis Head: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (27 सितंबर) को लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 186 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। 39-39 ओवरों के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 312 रनों का टारगेट मिला था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 24.4 ओवरों में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
हालांकि, एक समय ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत करके मात्र 8.3 ओवर में 68 रन बना दिए थे और ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर से ट्रैविस हेड का तूफान आने वाला है लेकिन ब्रायडन कार्स ने नौवें ओवर की चौथी गेंद पर हेड को बोल्ड करके इंग्लैंड की मैच में वापसी करवा दी।
Trending
कार्स ने मिडिल और लेग स्टंप पर एक तेज़ गेंद डाली और हेड ने इस गेंद पर अपना फ्रंट लेग क्लीयर करके लेग साइड पर एक हवाई शॉट मारने की कोशिश की मगर वो गेंद को कनेक्ट करने से पूरी तरह से चूक गए और उनकी गिल्लियां हवा में लहराती हुई नजर आई। इस तरह हेड को 23 गेंदों पर 34 रन के निजी स्कोर पर वापस लौटना पड़ा। कार्स की इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Made in the North
— England Cricket (@englandcricket) September 27, 2024
Carse & Potts with a double breakthrough
Head & Smith depart
Live clips: https://t.co/zudFOQJQPi
#ENGvAUS | #EnglandCricket pic.twitter.com/26oLuqgMhb
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हेड के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की गाड़ी पटरी से उतर गई और पूरी टीम 24.4 ओवर में 126 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ट्रैविस हेड ने 34 रन औऱ मिचेल मार्श ने 28 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। मार्श और हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 68 रन की साझेदारी की थी लेकिन फिर अगले 58 रन के अंदर सभी 10 विकेट गिर गए। अब पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर है और जो भी टीम आखिरी मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी।