ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। वो वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए।
शॉर्ट ने आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जेम्स फॉल्कनर के नाम था। उन्होंने 2015 में 24 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। तीसरे स्थान पर मिचेल मार्श काबिज है जिन्होंने 2015 में 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट की बात करें तो वो चौथे वनडे मैच में ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। वो 30 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Fastest ODI fifties for Aus vs Eng by balls :-
— Ritik (@smith___49) September 29, 2024
23 - Mathew Short, Bristol 2024
24 - James Faulkner, Perth 2015
26 - Mitchell Marsh, Lord's 2015
26 - Mathew Wade, Headingley, 2015
28 - Adam Gilchrist, Sydney 2003
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी (गेंदों में)