ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को DLS मेथड के तहत 49 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।
5वें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 20.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 165 रन था तभी बारिश आ गयी और रुकी नहीं। इसके बाद अंपायर्स ने ऑस्ट्रेलिया को DLS मेथड के तहत विजेता घोषित कर दिया। बारिश जब आयी तब ऑस्ट्रेलिया को DLS के हिसाब से 20.4 ओवर में 116/2 रन बनाने थे लेकिन वो 49 रन आगे थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 49.2 ओवर में 309 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 107(91) रन बेन डकेट के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान हैरी ब्रूक ने 72(52) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डकेट और ब्रूक ने तीसरे विकेट के लिए 132 (98) रन जोड़े।