Ben Sanderson Hat-Tricke Video: इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 06 जून को टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला विजिट वॉर्सेस्टरशायर न्यू रोड पर नॉर्थम्पटनशायर (Northamptonshire) और वॉरसेस्टरशायर (Worcestershire) के बीच खेला गया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में नॉर्थम्पटनशायर के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज़ बेन सैंडरसन ने गज़ब की गेंदबाज़ी और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देते हुए पूरे 6 विकेट चटका डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। खुद विटैलिटी ब्लास्ट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से बेन सैंडरसन का एक वीडियो साझा किया है गया है जिसमें वो विपक्षी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी करते नज़र आए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेन सैंडरसन नॉर्थम्पटनशायर के लिए इनिंग का 19वां ओवर करते हुए पहली, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर एक के बाद एक विकेट चटकाते हैं और हैट्रिक लेते हुए पूरे छह विकेट अपने नाम कर लेते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
BEN SANDERSON HAS TAKEN A HAT-TRICK FOR NORTHAMPTONSHIRE STEELBACKS!!!
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 6, 2025
He finishes with incredible figures of SIX wickets for eight runs pic.twitter.com/byhqm5vSt9
एक बार फिर बता दें कि इस 36 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज़ ने मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 8 रन खर्चे और 6 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि ये बेन सैंडरसन के टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन हैं। उन्होंने अब तक 92 टी20 मैच खेलते हुए 115 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बेन ने 113 फर्स्ट क्लास मैचों में 416 विकेट और 53 लिस्ट ए मैचों में 67 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।