Ben sanderson
W,W,W,W,W,W: इंग्लैंड के गेंदबाज़ ने मचाया कोहराम, टी20 मैच में सिर्फ 8 रन देकर हैट्रिक लेते हुए चटकाए 6 विकेट
Ben Sanderson Hat-Tricke Video: इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 06 जून को टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला विजिट वॉर्सेस्टरशायर न्यू रोड पर नॉर्थम्पटनशायर (Northamptonshire) और वॉरसेस्टरशायर (Worcestershire) के बीच खेला गया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में नॉर्थम्पटनशायर के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज़ बेन सैंडरसन ने गज़ब की गेंदबाज़ी और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देते हुए पूरे 6 विकेट चटका डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। खुद विटैलिटी ब्लास्ट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से बेन सैंडरसन का एक वीडियो साझा किया है गया है जिसमें वो विपक्षी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी करते नज़र आए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेन सैंडरसन नॉर्थम्पटनशायर के लिए इनिंग का 19वां ओवर करते हुए पहली, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर एक के बाद एक विकेट चटकाते हैं और हैट्रिक लेते हुए पूरे छह विकेट अपने नाम कर लेते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।