नवीन उल हक, एक ऐसा अफगानी खिलाड़ी जिसे शायद ही अब भारतीय फैंस कभी भूल सके। आईपीएल 2023 के दौरान नवीन उल हक स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से भिड़ गए थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी गर्मा-गर्मी हुई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर नवीन उल हक को विराट फैंस ने काफी ट्रोल किया। एक बार फिर नवीन उल हक चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह अलग है।
दरअसल, यह अफगानी गेंदबाज़ अपनी बल्लेबाज़ी के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। नवीन उल हक ने बीते शुक्रवार (2 जून) को टी20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में लीसेस्टरशायर की तरफ से तूफानी बल्लेबाज़ी करके नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ महज 8 गेंदों पर छक्के-चौकों की बौछार करके 25 रन ठोक दिये।
अफगानी गेंदबाज़ ने अपनी पारी में तीन बड़े और एक चौका जड़ा। नवीन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एंड्रयू टाई को अपना निशाना बनाया और किसी पेशेवर बल्लेबाज़ी के तरह 20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक के बाद एक लगातार दो शानदार छक्के लगा दिये। इससे पहले नवीन ने जेम्स सिल्स को भी एक छक्का और एक चौका लगाया था।
Naveen-ul-Haq smashed 25 from just 8 balls against the Northamptonshire Steelbacks
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 2, 2023
That innings featured a four and three powerful sixes #Blast23 pic.twitter.com/uWHkLBgaDl