Naseem Shah Bowling Video: पाकिस्तान के युवा तूफानी गेंदबाज़ नसीम शाह टी20 ब्लास्ट में अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से तहलका मचा रहे हैं। इसी बीच 20 वर्षीय नसीम शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें यह गन गेंदबाज़ अपनी घातक बॉल से विपक्षी बल्लेबाज़ को घुटने पर लाता नज़र आ रहा है। नसीम शाह ने वेन पार्नेल को क्लीन बोल्ड करके फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
यह घटना टी20 ब्लास्ट के 46वें मुकाबले में घटी। यह मैच डरहम और लीसेस्टरशायर के बीच रविवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला गया था। नसीम शाह लीसेस्टशायर के लिए 19वां ओवर करने आए थे। यहां नसीम ने ओवर की दूसरी गेंद पर वेन पॉर्नेल को अपनी तेज तर्रार गेंद पर भौचक्का कर दिया। यह गेंद नसीम ने स्टंप पर डिलीवर किया था जिसे वेन पार्नेल अपने लिए रूम बनाकर बॉउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन यहां वह अपनी तरफ आती गेंद की स्पीड को जज नहीं कर सके।
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 4, 2023
A brilliant penultimate over from @iNaseemShah. He sends Parnell's middle stump tumbling, conceding just five from the 19th.
DUR 159/5
#FoxesUnleashed pic.twitter.com/0Du4ybik3i
नसीम की आग उगलती गेंद सीधा मिडिल स्टंप से टकराई जिसके बाद स्टंप बाहर निकलकर दूर जा गिरा। वेन पार्नेल बोल्ड होने के बाद काफी हैरान नज़र आए और फिर निराश होकर पवेलियन लौटे। नसीम शाह की यह गेंद उनकी बॉलिंग स्पीड और टैलेंट का परिचय देती है। बता दें कि इस मैच में नसीम ने 4 ओवर में महज 28 रन खर्चे और एक सफलता हासिल की।