Advertisement
Advertisement
Advertisement

गेंद रोकते हुए वैन डेर मर्व की उंगली हुई डिस्लोकेट, LIVE मैच में ही ठीक कराकर फिर की गेंदबाजी,देखें VIDEO

समरसेट के ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मर्व ने सोमवार, 19 जून को एसेक्स के खिलाफ टी20 ब्लास्ट 2023 मैच में बहुत हिम्मत दिखाई।

Advertisement
गेंद रोकते हुए वैन डेर मर्व की उंगली हुई डिस्लोकेट, LIVE मैच में ही ठीक कराकर फिर की गेंदबाजी,देखें
गेंद रोकते हुए वैन डेर मर्व की उंगली हुई डिस्लोकेट, LIVE मैच में ही ठीक कराकर फिर की गेंदबाजी,देखें (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 20, 2023 • 04:36 PM

समरसेट के ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मर्व (Roelof van der Merwe) ने सोमवार, 19 जून को एसेक्स के खिलाफ टी20 ब्लास्ट 2023 मैच में बहुत हिम्मत दिखाई। आपको बता दे कि इस मैच में फील्ड करने की कोशिश करते समय अपनी उंगली डिस्लोकेट करवा बैठे। इस मैच को समरसेट ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 20, 2023 • 04:36 PM

एसेक्स की बल्लेबाजी के 16वें ओवर के दौरान, रूलोफ वैन डेर मर्व ने गेंदबाजी करते हुए लो फुलटॉस डाली। वहीं स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज मैट क्रिचली ने ताकत से भरी स्ट्रेट ड्राइव खेली जो सीधे मर्व को आकर लगी और उनकी उंगली डिस्लोकेट हो गयी। उनकी उंगली का आकार अलग हो गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। अच्छी बात यह रही कि यह उनका गेंदबाजी करने वाला हाथ नहीं था। 

Trending

इस दौरान रूलोफ वैन डेर मर्व को स्पष्ट रूप से दर्द में देखा जा सकता था क्योंकि वह टीम फिजियो की ओर दौड़े। फिजियो द्वारा उंगली को वापस जगह पर लाने में एक मिनट का समय लगा। वहीं मर्व ने हिम्मत दिखाते हुए अपना गेंदबाजी स्पेल पूरा करने के लिए वापस लौटे। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 36 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया। 

एसेक्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 186 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉबिन दास ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा पॉल वाल्टर ने 27 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मैथ्यू क्रिचली ने 22 गेंद में 4 चौको की मदद से 30 रन का योगदान दिया। समरसेट की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मैट हेनरी ने चटकाए। वहीं 2-2 विकेट बेन ग्रीन और जैक ब्रूक्स ने चटकाए। 

Also Read: Live Scorecard

लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरसेट ने यह मैच 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर और 187 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42(30) रन टॉम बैंटन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा टॉम एबेल ने 26 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। वहीं विल स्मीड ने 30(16) और सीन डिक्सन ने 30(17)* रन का योगदान दिया। एसेक्स की तरफ से 2 विकेट डेनियल सैम्स को और एक विकेट कप्तान साइमन हार्मर को मिला। 

Advertisement

Advertisement