समरसेट के ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मर्व (Roelof van der Merwe) ने सोमवार, 19 जून को एसेक्स के खिलाफ टी20 ब्लास्ट 2023 मैच में बहुत हिम्मत दिखाई। आपको बता दे कि इस मैच में फील्ड करने की कोशिश करते समय अपनी उंगली डिस्लोकेट करवा बैठे। इस मैच को समरसेट ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
एसेक्स की बल्लेबाजी के 16वें ओवर के दौरान, रूलोफ वैन डेर मर्व ने गेंदबाजी करते हुए लो फुलटॉस डाली। वहीं स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज मैट क्रिचली ने ताकत से भरी स्ट्रेट ड्राइव खेली जो सीधे मर्व को आकर लगी और उनकी उंगली डिस्लोकेट हो गयी। उनकी उंगली का आकार अलग हो गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। अच्छी बात यह रही कि यह उनका गेंदबाजी करने वाला हाथ नहीं था।
Roelof van der Merwe is an absolute trooper: dislocates his finger brilliantly stopping a ball, gets it put back in place, and sprints back to bowl!
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 19, 2023
(Viewing not advised for the squeamish)#Blast23 pic.twitter.com/Z7naGZV76p
इस दौरान रूलोफ वैन डेर मर्व को स्पष्ट रूप से दर्द में देखा जा सकता था क्योंकि वह टीम फिजियो की ओर दौड़े। फिजियो द्वारा उंगली को वापस जगह पर लाने में एक मिनट का समय लगा। वहीं मर्व ने हिम्मत दिखाते हुए अपना गेंदबाजी स्पेल पूरा करने के लिए वापस लौटे। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 36 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया।