Advertisement

Sam Curran Video: 18.50 करोड़ के खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 9 गेंदों पर चौके-छक्के ठोककर बना डाले 48 रन

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सैम करन बेहद शानदार लय में नज़र आए हैं। हाल ही में करन ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 22 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement
Sam Curran Video: 18.50 करोड़ के खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 9 गेंदों पर चौके-छक्के ठोककर बना डाले 48 रन
Sam Curran Video: 18.50 करोड़ के खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 9 गेंदों पर चौके-छक्के ठोककर बना डाले 48 रन (Sam Curran)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 21, 2023 • 02:21 PM

Sam Curran T20 Blast Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में तबाही मचा रहे हैं। बीती शाम (20 जून) टी20 ब्लास्ट में सर्रे (Surrey) और ग्लेमोर्गन (Glamorgan) की टीमें आमने-सामने थे जिसके दौरान सैम करन ने महज 22 गेंदों पर तूफानी अंदाज में बल्लेबाज़ी करके 59 रन ठोक डाले। यही वजह है अब सैम करन एक बार फिर सुर्खियों में लौट चुके हैं। इस मैच में इंग्लिश ऑलराउंडर ने 268.18 की स्ट्राइक रेट से विपक्षी गेंदबाज़ों ने कुटाई की।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 21, 2023 • 02:21 PM

जी हां, सैम करन ने 22 गेंदों पर 59 रन ठोके जिसके दौरान उनके बैट से 6 बड़े छक्के और 3 जबरदस्त चौके देखने को मिले। यानी करन ने महज 9 गेंदों पर चौके-छक्के लगाकर 48 रन बना डाले। करन की पारी के दम पर सर्रे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में विपक्षी टीम के खिलाफ 239 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया जिसके बाद करन ने अपनी गेंदबाज़ी की काबिलियत को दिखाते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट भी झटका। 

Trending

बता दें कि सैम करन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सर्रे ने यह मुकाबला ग्लेमोर्गन को बेहद आसानी से 81 रनों के अंतर से हराकर अपने नाम किया है। सर्रे के 239 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लेमोर्गन की टीम 20 ओवर में महज 157 रन ही बना सकी जिसके कारण उन्हें 81 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। सर्रे के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन रहे जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके।

Also Read: Live Scorecard

बात करें अगर सैम करन की तो हाल ही में आईपीएल 2023 के ऑक्शन में इस इंग्लिश ऑलराउंडर पर खूब धनवर्षा हुई थी। पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद वह आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि वह टूर्नामेंट में कुछ प्रदर्शन नहीं कर सके और पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में सिर्फ 276 रन और 10 विकेट ही हासिल कर पाए। लेकिन अब आईपीएल के बाद करन एक बार फिर फॉर्म में नज़र आए हैं जो कि इंग्लिश टीम के लिए अच्छी खबर है।

Advertisement

Advertisement