क्रिकेट के मैदान पर आए दिन अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, टी20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में अचानक एक गेंदबाज़ नॉन स्ट्राइक एंड पर खडे़ बल्लेबाज़ से जा भिड़ा, यह घटना देखने पर ऐसा लगा मानो क्रिकेट के ग्राउंड पर यह गेंदबाज़ रग्बी खेलने के मुड़ में है। यही वजह है अब इस मज़ेदार घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना समरसेट और एसेक्स के बीच सोमवार (19 जून) को खेले गए मुकाबले के दौरान घटी। एक्सेस के लिए मैदान पर रॉबिन दास बल्लेबाज़ी कर रहे थे, वहीं नॉन स्ट्राइक एंड पर मैट क्रिचली खड़े थे। समरसेट के लिए यह ओवर रूलोफ वैन डर मर्व करने आए थे। इस ओवर के दौरान तीसरी गेंद पर रॉबिन ने सीधा शॉट खेला जिसके बाद गेंद को रोकने के चक्कर में गेंदबाज़ नॉन स्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज़ के पैरों के पास जा गिरे। यहां गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ से मज़े लेने का फैसला किया और मैट क्रिचली (नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज़) को उठाकर पीछे धकेलना शुरू कर दिया। यह घटना देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक सके वहीं कमेंटेटर भी घटना को इन्जॉय करते नज़र आए।
Is @Roela52 angling for a rugby career? #Blast23 pic.twitter.com/spc5wzzI27
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 20, 2023
बता दें कि वेन डर मर्वे ने इस मैच में 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट झटका। इस दौरान एक गेंद उनकी उंगली पर जाकर जोर से टकराई जिसके बाद वह डिसलोकेट तक हो गई। हालांकि इन सब के बावजूद मर्वे ने मैदान ना छोड़ने का फैसला किया और लगातार गेंदबाज़ी करते नज़र आए। वहीं बात करें अगर रॉबिन दास और मैट क्रिचली की तो रॉबिन ने 39 गेंदों पर 72 रन बनाए। वहीं क्रिचली ने 22 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।