Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये क्रिकेट है या रग्बी? देखें कैसे बल्लेबाज से जा भिड़ा गेंदबाज; कैमरे में कैद हुई मज़ेदार घटना

टी20 ब्लास्ट में एक्सेस और समरसेट के बीच खेले गए मुकाबले में एक मज़ेदार घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 20, 2023 • 16:44 PM
ये क्रिकेट है या रग्बी? देखें कैसे बल्लेबाज से जा भिड़ा गेंदबाज; कैमरे में कैद हुई मज़ेदार घटना
ये क्रिकेट है या रग्बी? देखें कैसे बल्लेबाज से जा भिड़ा गेंदबाज; कैमरे में कैद हुई मज़ेदार घटना (Reolof van der Merwe)
Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर आए दिन अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, टी20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में अचानक एक गेंदबाज़ नॉन स्ट्राइक एंड पर खडे़ बल्लेबाज़ से जा भिड़ा, यह घटना देखने पर ऐसा लगा मानो क्रिकेट के ग्राउंड पर यह गेंदबाज़ रग्बी खेलने के मुड़ में है। यही वजह है अब इस मज़ेदार घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह घटना समरसेट और एसेक्स के बीच सोमवार (19 जून) को खेले गए मुकाबले के दौरान घटी। एक्सेस के लिए मैदान पर रॉबिन दास बल्लेबाज़ी कर रहे थे, वहीं नॉन स्ट्राइक एंड पर मैट क्रिचली खड़े थे। समरसेट के लिए यह ओवर रूलोफ वैन डर मर्व करने आए थे। इस ओवर के दौरान तीसरी गेंद पर रॉबिन ने सीधा शॉट खेला जिसके बाद गेंद को रोकने के चक्कर में गेंदबाज़ नॉन स्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज़ के पैरों के पास जा गिरे। यहां गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ से मज़े लेने का फैसला किया और मैट क्रिचली (नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज़) को उठाकर पीछे धकेलना शुरू कर दिया। यह घटना देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक सके वहीं कमेंटेटर भी घटना को इन्जॉय करते नज़र आए।

Trending


बता दें कि वेन डर मर्वे ने इस मैच में 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट झटका। इस दौरान एक गेंद उनकी उंगली पर जाकर जोर से टकराई जिसके बाद वह डिसलोकेट तक हो गई। हालांकि इन सब के बावजूद मर्वे ने मैदान ना छोड़ने का फैसला किया और लगातार गेंदबाज़ी करते नज़र आए। वहीं बात करें अगर रॉबिन दास और मैट क्रिचली की तो रॉबिन ने 39 गेंदों पर 72 रन बनाए। वहीं क्रिचली ने 22 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।

Also Read: Live Scorecard

इस मुकाबले में समरसेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद विपक्षी टीम यानी एक्सेस ने रॉबिन (72) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 186 रन बनाए। समरसेट के लिए यह एक मामूली टारगेट साबित हुआ और उनकी टीम ने महज 16.3 ओवर में 187 रनों का लक्ष्य हासिल कर एक आसान जीत दर्ज की। समरसेट ने यह मैच 7 विकेट से जीता।


Cricket Scorecard

Advertisement