SA vs IND: लुंगी ने बजाई पुजारा की पुंगी, गोल्डन डक पर हुए आउट
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मंयक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े।
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मंयक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। मंयक अग्रवाल ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट होने से पहले शानदार 60 रनों की पारी खेली थी।
लेकिन, 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह एनगिडी का शिकार हो गए। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने अगली ही गेंद पर एक और विकेट ले लिया। मयंक की जगह आए चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। लुंगी की यह बॉल चौथे स्टंप पर गुड लेंथ की थी जिसे पुजारा ने डिफेंस करने का प्रयास किया था क्योंकि यह उनकी पहली गेंद थी।
Trending
पुजारा ऐसा करने में कामयाब ना हो सके और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद थाई पैड पर लगी और शॉर्ट लेग की ओर उछली। वहां पर खड़े फील्डर ने फुर्ती दिखाते हुए कैच लपक लिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
#INDvSA
— SilentlyFluent (@SilentlyFluent) December 26, 2021
Cheteshwar Pujara has been our best batsman since 2013 with Virat Kohli in Tests,he has given us many great moments to celebrate, so plz be respectful towards him while criticising him.
And Remember in his worst form of his life he was still our 3rd best batsman in. pic.twitter.com/yK8MeWo1p5
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। हालांकि, इस बार विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया कोशिश करेगी कि वह इतिहास रचे और टेस्ट सीरीज अपने नाम करे। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं।