बांग्लादेश के कप्तान महामुदुल्लाह ने बताया टीम इंडिया से मिली हार का कारण
कोलंबो, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ बुधवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में हार झेलने के बाद बांग्लादेश के कप्तान महामुदुल्लाह ने कहा है कि उनकी टीम को अच्छी शुरुआत
मैच के बाद महामुदुल्लाह ने कहा, "हमने कोशिश की लेकिन हमें बल्लेबाजी में किसी और के साथ भी जरुरत थी। हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन शुरुआती विकेट गिर जाने से हमारी लय बिगाड़ गई।"
बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, "अगर हम 10 रन कम देते तो हम जीत सकते थे। गेंदबाजी में हमारी कोशिश यॉर्कर डालने की थी, लेकिन हमें ऐसा कर नहीं पाए। श्रीलंका के खिलाफ हम वापसी की कोशिश करेंगे।"
Trending
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच पर भी दोनों टीमें के फाइनल में जाने की उम्मीद टिकी हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi