मीरपुर वन डे: महमुदुल्ला की मेहनत से बांग्लादेश ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर
मीरपुर, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में चल रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित
मीरपुर, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में चल रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 238 रन बनाए। तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले चुकी इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर मेजबान बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
OMG: सर जडेजा ने की ऐसी हरकत कि, टीम इंडिया को देना पड़ा 5 रन का जुर्माना
इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल (14) और इमरूल कायेस (11) को पवेलियन की राह दिखा इंग्लैंड को शुरुआती सफलताएं दिला दीं।
सब्बीर रहमान (3) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए और बांग्लादेश 39 रनों पर तीन विकेट गंवाकर संकट में आ गई। इसके बाद महमुदुल्ला (75) ने संयत भरी पारी खेली और बांग्लादेश को कुछ हद तक स्थायित्व दिया।
Trending
महमुदुल्ला ने मुशफिकुर रहीम (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (3) आज कुछ खास नहीं कर सके।.
यह भी पढ़ें: दूसरे दोहरे शतक के बाद भी धोनी का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए कोहली
महमुदुल्ला ने हालांकि मोसद्देक हुसैन (29) के साथ छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर टीम को एकबार फिर संभालने की कोशिश की। हालांकि इस बार महमुदुल्ला खुद आदिल राशिद की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। उन्होंने 88 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए।
आखिरी ओवरों में नासिर हुसैन (नाबाद 27) और कप्तान मशरफे मुर्तजा (44) ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने तेज हाथ दिखाते हुए 8.44 की रन गति से 69 रन जोड़ डाले और बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..
29 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के जमा चुके मशरफे आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। इंग्लैंड के लिए वोक्स, राशिद और जैक बॉल को दो-दो विकेट मिले।