मीरपुर, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में चल रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 238 रन बनाए। तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले चुकी इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर मेजबान बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
OMG: सर जडेजा ने की ऐसी हरकत कि, टीम इंडिया को देना पड़ा 5 रन का जुर्माना
इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल (14) और इमरूल कायेस (11) को पवेलियन की राह दिखा इंग्लैंड को शुरुआती सफलताएं दिला दीं।
सब्बीर रहमान (3) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए और बांग्लादेश 39 रनों पर तीन विकेट गंवाकर संकट में आ गई। इसके बाद महमुदुल्ला (75) ने संयत भरी पारी खेली और बांग्लादेश को कुछ हद तक स्थायित्व दिया।
महमुदुल्ला ने मुशफिकुर रहीम (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (3) आज कुछ खास नहीं कर सके।.