इस तेज गेंदबाज के नाम डेब्यू टेस्ट मैच में दर्ज हुआ बदकिस्मती का रिकॉर्ड
26 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न टेस्ट मैच में जहां डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 244 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई तो वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में
26 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न टेस्ट मैच में जहां डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 244 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई तो वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लाइव स्कोर
हुआ ये कि जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर 99 रन पर डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज टॉम कुरेन की गेंद पर कैच आउट हो गए लेकिन वह गेंद नो बॉल साबित हुई। जिसके कारण टॉम कुरेन को अपना डेब्यू टेस्ट विकेट नो बॉल के कारण नसीब नहीं हो सका। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
Trending
ऐसे में टॉम कुरेन उन बदकिस्मती लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्हें अपना डेब्यू विकेट नो बॉल के कारण गंवानी पड़ी है। टॉम कुरेन के अलावा साल 2004 में लसिथ मलिंगा भी अपना डेब्यू विकेट नो बॉल के कारण लेने से चुक गए थे। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
माइकल बीयर के साथ साल 2011 में ऐसा ही हुआ था तो वहीं बेन स्टोक्स और टॉम बुड साल 2015 में इस बदकिस्मती का शिकार हुए थे।
Maiden Test wicket missed because of a no-ball!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 26, 2017
Lasith Malinga in 2004
Michael Beer in 2011
Ben Stokes in 2013
Mark Wood in 2015
Tom Curran in 2017#Ashes#AusvEng