WATCH मार्कस हैरिस हुए आउट तो अपने गुस्से पर नहीं रख पाए काबू, कोच जस्टिन लैंगर ने किया ऐसा
5 जनवरी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच में संकट में दिख रही है। भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने उसने मैच के तीसरे दिन शनिवार का अंत
पवेलियन जाते वक्त मार्कस हैरिस की चाल से देखा जा सकता था कि वो कितने गुस्से में हैं। आपको बता दें पवेलियन पहुंचने के बाद मार्कस हैरिस ने उनके पास जाकर सांत्वना दी।
मार्कस हैरिस ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि वो जिस तरह से आउट हुए उनसे वो काफी निराश थे। मार्कस हैरिस ने कहा कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान वो पहली बार इतनी गलत शॉट खेलकर आउट हुए।
कोच जस्टिन लैंगर के बारे में मार्कस हैरिस ने कहा कि उन्होंने मेरे पास आकर मेरे गुस्से को शांत करने का काम किया। गौरतलब है कि मार्कस हैरिस पूरे दिन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रविंद्र जडेजा की गुगली से मात खा गए।
Marcus Harris explains his chat with coach JL after being dismissed on day three #AUSvIND pic.twitter.com/BqUsQIqbDP — cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2019