Advertisement
Advertisement
Advertisement

अपनी टीम पर ही भड़का ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, रबाडा के बैन पर इसे ठहराया जिम्मेदार

सिडनी, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड निदेशक मार्क टेलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी टीम द्वारा मैदान पर किए गए बर्ताव की आलोचना की है। उन्होंने कहा है

Advertisement
 Mark Taylor critical of Australia's on-field behaviour
Mark Taylor critical of Australia's on-field behaviour ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 15, 2018 • 09:31 PM

उन्होंने कहा, "बल्लेबाज के आउट होने के बाद उसके मुंह के सामने जश्न मनाना बहुत ज्यादा हो गया है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी उतने ही दोषी हैं जितने साउथ अफ्रीका के।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 15, 2018 • 09:31 PM

टेलर से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी कहा था कि वार्नर मामले में कप्तान स्मिथ और कोच डैरेन लैहमन भी बराबर के दोषी हैं। चैपल ने वार्नर पर प्रतिबंध की भी वकालत की थी, लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि कप्तान पर भी अपने खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होती है।

Trending

टेलर ने चैपल की बात पर हां में हां मिलाते हुए कहा है, "मैं इससे पूरी तरह से सहमत हूं। दुर्भाग्यवश वार्नर इसके बाद और मुखर हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह पुराने डेविड वार्नर को सामने लाना चाहते हैं और विपक्षी टीम को और मुंहतोड़ जवाब देना चाहते हैं। उन्होंने विश्व को बताया था कि वह और क्या कर सकते हैं।"
टेलर ने कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि मैदान पर एक दम चुप रहा जाए, लेकिन इसे बुरी स्थिति में न ले जाया जाए।" 
 

Advertisement


TAGS
Advertisement