भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में भारत के पास 255 रनों की विशाल बढ़त हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कुलदाप यादव (27) और जसप्रीत बुमराह (19) को जोड़ी नाबाद रही।
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी नजर आए और यही कारण रहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज़ काफी फ्रस्ट्रेट नजर आए। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे थे और सामने मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे। भारतीय पारी के 76वें ओवर के दौरान सरफराज ने वुड को दो जबरदस्त शॉट खेलकर चौके मारे और सरफराज के ये चौके देखकर वुड झल्ला गए।
इस दौरान वुड सरफऱाज को कुछ बोलते हुए भी नजर आए और सरफराज भी उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Exchange of some words between Sarfaraz and Mark Wood after boundary #sarfaraz #INDvENG pic.twitter.com/zlkUTG7HW7
— CRICINFO (@occ_2o) March 8, 2024