VIDEO फील्डिंग करते वक्त मार्नस लाबुशेन की पैंट उतर गई लेकिन फिर भी बल्लेबाज को करा दिया रन आउट
30 सितंबर। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मार्श कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुसेन के साथ एक दिचस्प घटना घट गई। हुआ ये कि रविवार को क्वींसलैंड और विक्टोरिया के बीच मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त मार्नस लाबुशेन...
30 सितंबर। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मार्श कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुसेन के साथ एक दिचस्प घटना घट गई। हुआ ये कि रविवार को क्वींसलैंड और विक्टोरिया के बीच मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त मार्नस लाबुशेन की पैंट उतर गई थी लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बगैर थ्रो फेंकी और बल्लेबाज को रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई।
मैच के दौरान जब विक्टोरिया के बल्लेबाज सदरलैंड ट्रीमैन ने शॉट खेलकर सिंगस लेने की कोशिश की तो क्वींसलैंड के लिए फील्डिंग कर रहे मार्नस लाबुशेन ने ड्राइव लगाकर गेंद को पकड़ी।
Trending
ड्राइव लगाने के क्रम में मार्नस लाबुशेन की पैंट खुल गई लेकिन अपनी असहजहता की फ्रिक किए बगैर मार्नस लाबुशेन ने गेंद को पकड़ कर तुरंत थ्रो किया जिसके कारण सदरलैंड ट्रीमैन रन आउट हुए।
गौरतलब है कि क्वींसलैंड की टीम ने इस मैच में 323 रन बनाए थए जिसके बाद क्वींसलैंड के गेंदबाजों ने विक्टोरिया को 168 रन पर ही समेटकर 154 रन के बड़े अंतर से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
Pants down, no problems! Marnus Labuschagne with some elite fielding for @qldcricket
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 29, 2019
Follow: https://t.co/0p1vTjKTa0 #MarshCup pic.twitter.com/642uZUgt0Y