Advertisement

हो गया खुलासा,इस दिग्गज ने 16 साल के रिकी पोटिंग को भविष्य के सुपरस्टार के तौर पर चुना था

सिडनी, 28 जून | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी ने कहा है कि पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श ने रिकी पोंटिंग की महानता को काफी उम्र में ही पहचान लिया था। आईसीसी की वेबसाइट पर शो क्रिकेट इनसाइड आउट

Advertisement
Ricky Ponting
Ricky Ponting (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2020 • 05:43 PM

सिडनी, 28 जून | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी ने कहा है कि पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श ने रिकी पोंटिंग की महानता को काफी उम्र में ही पहचान लिया था। आईसीसी की वेबसाइट पर शो क्रिकेट इनसाइड आउट में मूडी ने कहा, "प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने से पहले पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई अकादमी का हिस्सा थे। रोड मार्श उस अकादमी के मुखिया थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्होंने पहले कभी पोंटिंग की तरह इतनी जल्दी लैंग्थ भांपने वाला बल्लेबाज नहीं देखा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2020 • 05:43 PM

उन्होंने कहा, "उस समय पोंटिंग 16 साल के थे और मार्श ने कहा था कि यह बच्चा सुपरस्टार बनेगा।"

Trending

पोंटिंग हालांकि पदार्पण मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया था। लेकिन पोंटिंग रुके नहीं और वह आगे चलकर दुनिया के महान बल्लेबाज बने।

मूडी ने कहा की पोंटिंग के साथ टेम्परामेंट की समस्या थी।

पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "पोंटिंग जब आए तो वो हीरा थे जो तराशा नहीं गया था। हम सभी की तरह उन्होंने भी गलतियां कीं, लेकिन उन्होंने उनसे काफी कुछ सीखा और एक मैच विजेता की तरह उभरे। वह आगे चलकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सम्मानिय खिलाड़ी, कप्तान, कॉमेंटेटर और अब कोच बने।"

पोटिंग ने टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ लगातार तीन विश्व कप जीते जिनमें से दो में वो कप्तान रहे।
 

Advertisement

Advertisement