मार्टिन गुप्टिल (93) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 173 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
कीवी के बल्लेबाज गुप्टिल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 73 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी की वजह से टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ और ब्रैडली व्हील ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मार्क वाट को एक विकेट मिला।
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत संतोषजनक रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 52 रन बनाए। इस दौरान, डेरिल मिचेल (13) और केन विलियमसन (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद आए डेवोन कॉनवे (1) रन बनाकर सस्ते में निपट गए।
New Zealand finishes at 172/5 at the end of 20 overs.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 3, 2021
.
.#Cricket #T20WorldCup #NewZealand #MartinGuptill pic.twitter.com/kh4LVRi4kv