Martin guptill
VIDEO: बूढ़ा नहीं हुआ है शेर, बिना देखे जड़ देता है लंबे-लंबे छक्के; नाम मार्टिन गप्टिल
Martin Guptill Six: बिग बैश लीग का 32वां मुकाबला होबार्ट हेरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच शनिवार (7 जनवरी) को खेला गया था जिसे रेनेगेड्स की टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने अपने बल्ले का दम दिखाया और 19 गेंदों पर 36 रनों की छोटी लेकिन असरदार पारी खेली। इस दौरान गप्टिल के बैट से एक ऐसा सिक्स निकला जो मानो जोर-जोर से यह कह रहा हो कि गप्टिल में अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
जी हां, इस कीवी खिलाड़ी ने No Look Shot खेला था। मतलब उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया, लेकिन उसे देखा तक नहीं। गप्टिल के बैट से यह शॉट रेनेगेड्स की पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला। फहीम अशरफ ने एक आसान गेंद डिलीवर की थी जिसका रेनेगेड्स के बल्लेबाज़ ने पूरा फायदा लिया। गप्टिल ने गेंद की लाइन को पढ़ा और बिना एक कदम आगे पीछे किए सामने शॉट जड़ा।