न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने सोमवार (21 जनवरी) को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले गए सुपर स्मैश 2024-25 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। वेलिंग्टन के खिलाफ हुए मैच में ऑकलैंड के लिए खेलते हुए गुप्टिल ने 49 गेंदों में 167.35 की स्ट्राईक रेट से 82 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े।
तेज गेंदबाज बेन सियर्स द्वारा डाले गए पारी के नौंवे ओवर में 17 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बैकवर्ड स्कावयर लेग में गुप्टिल ने गजब का शॉट खेला, जिससे गेंद तेजी से बाउंड्री पार गई। इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। गुप्टिल की इस शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑकलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इसके जवाब में वेलिंग्टन की टीम 17.2 ओवर में 162 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
— FanCode (@FanCode) January 21, 2025
ICYMI: Martin Guptill brought up his 50 with this stylish jab over long leg in yesterday’s match against the Wellington Firebirds! #SuperSmashonFanCode pic.twitter.com/AsHy5TLwB4