रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में, यूएई के Muhammad Waseem अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में (Image Source: AFP)
United Arab Emirates vs Afghanistan T20I: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem T20I) के पास सोमवार (1 सितंबर) को अपगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज में रोहित शर्मा का एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
वसीम अगर इस मैच में दो छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। वसीम ने बतौर कप्तान अभी 53 पारियों में 104 छक्के जड़े हैं, वहीं रोहित के नाम 62 पारियों में 105 छक्के दर्ज हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा पिछले साल की इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।