घायल गुप्टिल को शादाब खान ने किया रन आउट, फिर कॉलिन मुनरो ने वापस ले ली अपील; देखें VIDEO (Colin Munro withdraws Martin Guptill Run Out Appeal )
इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20 2024) में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और बीते रविवार, 28 जनवरी को यहां शारजाह वारियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक ऐसी घटना घटी जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया और फिर ये साबित कर दिया कि खेल में जीत या हार से ऊपर खेलभावना होती है।
शादाब ने घायल खिलाड़ी को किया रन आउट
दरअसल, इस मैच में शारजाह वारियर्स की बैटिंग के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद पर जो डेनली ने शादाब की गेंद पर एक करार शॉट जड़ा था। ये सीधा नॉन स्ट्राइकर पर खड़े मार्टिन गुप्टिल की तरफ गया, जिससे गुप्टिल घायल हो गए। वो बॉल गुप्टिल के हाथ से टकराई थी।