Martin Guptill Video: भारत में लीजेंड्स लीग 2024 टूर्नामेंट (LLC 2024) खेला जा रहा है जहां बीते बुधवार (2 अक्टूबर) कोर्णाक सूर्या और साउदर्न सुपरस्टार्स के बीच एक हाईस्कोरिंग गेम खेला गया। इस मुकाबले में मार्टिन गप्टिल नाम (Martin Guptill) का तूफान देखने को मिला और इस कीवी बल्लेबाज़ ने महज़ 54 बॉल पर 9 चौके और 11 छक्के ठोकते हुए नाबाद 131 रन ठोक डाले। इसी बीच मार्टिन ने एक ओवर में 34 रन भी ठोके।
जी हां, ऐसा ही हुआ। लीजेंड्स लीग में क्रिकेट फैंस को एक लीजेंड की विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखने को मिली। मार्टिन गप्टिल ने अपनी शतकीय पारी में 242.59 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इसी बीच वो कोर्णाक सूर्या टीम के गेंदबाज़ नवीन स्टेवार्ट पर जमकर बरसे।
नवीन अपनी टीम के लिए छठा ओवर करने आए थे और यहां गप्टिल ने उनकी गेंदबाज़ी की जमकर कुमाई कर दी। उन्होंने बेरहमी से हर बॉल पर बड़ा शॉट मारकर 5 छक्के और एक चौका ठोकते हुए ओवर में 34 रन बनाए। इतना ही नहीं, साउदर्न सुपरस्टार्स टीम की इनिंग के 15वें ओवर में एक बार फिर मार्टिन गप्टिल का सामना नवीन स्टेवार्ट से हुआ और यहां भी उन्होंने नवीन को 4 छक्के और एक चौका ठोककर ओवर में 29 रन बना डाले।
VINTAGE MARTIN GUPTILL.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2024
6,6,6,4,6,6 - 34 runs in a single over in the LLC. pic.twitter.com/0LG9g55Lry