Advertisement

VIDEO: 'बिग फैन सर', नेपाल प्रीमियर लीग में विकेटकीपर निकला मार्टिन गुप्टिल का फैन

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 के सातवें मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल को उनका एक फैन विपक्षी टीम में ही मिल गया। इस मज़ेदार घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
VIDEO: 'बिग फैन सर', नेपाल प्रीमियर लीग में विकेटकीपर निकला मार्टिन गुप्टिल का फैन
VIDEO: 'बिग फैन सर', नेपाल प्रीमियर लीग में विकेटकीपर निकला मार्टिन गुप्टिल का फैन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 07, 2024 • 11:20 AM

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में फैंस को काफी मनोरंजक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में कई स्टार इंटरनेशनल क्रिकेटर भी खेल रहे हैं जिसके चलते ये लीग फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नेपाल प्रीमियर लीग के सातवें टी-20 मैच में लुंबिनी लायंस और विराटनगर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ जिसे विराटनगर किंग्स ने 2 विकेट से जीत लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 07, 2024 • 11:20 AM

इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर तो देखने को मिली ही लेकिन साथ ही अर्जुन सऊद और मार्टिन गुप्टिल के बीच एक दिल छू लेने वाला पल भी देखने को मिला। इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि लुंबिनी लायंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज अर्जुन सऊद ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के साथ मैदान पर मज़ेदार बातचीत की और बताया कि वो गुप्टिल के कितने बड़े फैन हैं।

Trending

ये घटना दूसरी पारी के दौरान हुई, जबू गुप्टिल बल्लेबाजी कर रहे थे और सऊद स्टंप के पीछे विकेटकीपिंग कर रहे थे। इस बीच लाइव मैच में ही सऊद ने कहा, "बिग फैन सर, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।" अर्जुन की ये बात सुनकर दिग्गज कीवी बल्लेबाज ने जवाब दिया, "बहुत-बहुत धन्यवाद।" दोनों के बीच हुई ये बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई और उसके बाद वायरल हो गई। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो विराटनगर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए किंग्स ने लुंबिनी लायंस को 191 रनों पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, इस्मत आलम शून्य पर आउट हो गए। मार्टिन गुप्टिल ने 17 गेंदों में 28 रन जोड़े। पारी की शुरुआत करते हुए लोकेश बहादुर बाम ने 47 गेंदों में 71 रनों की तेज पारी खेली। बशीर अहमद ने 23 गेंदों में 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस प्रयास से विराटनगर किंग्स ने लुंबिनी लायंस को 2 विकेट के मामूली अंतर से हरा दिया।

Advertisement

Advertisement