Arjun saud big fan martin guptill
Advertisement
VIDEO: 'बिग फैन सर', नेपाल प्रीमियर लीग में विकेटकीपर निकला मार्टिन गुप्टिल का फैन
By
Shubham Yadav
December 07, 2024 • 11:20 AM View: 295
नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में फैंस को काफी मनोरंजक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में कई स्टार इंटरनेशनल क्रिकेटर भी खेल रहे हैं जिसके चलते ये लीग फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नेपाल प्रीमियर लीग के सातवें टी-20 मैच में लुंबिनी लायंस और विराटनगर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ जिसे विराटनगर किंग्स ने 2 विकेट से जीत लिया।
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर तो देखने को मिली ही लेकिन साथ ही अर्जुन सऊद और मार्टिन गुप्टिल के बीच एक दिल छू लेने वाला पल भी देखने को मिला। इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि लुंबिनी लायंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज अर्जुन सऊद ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के साथ मैदान पर मज़ेदार बातचीत की और बताया कि वो गुप्टिल के कितने बड़े फैन हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Arjun saud big fan martin guptill
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement