5 लोकप्रिय इंटरनेशनल क्रिकेटर जो नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में दिखा रहे है अपना जलवा
हम आपको उन 5 लोकप्रिय इंटरनेशनल क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में खेल रहे है।
नेपाल प्रीमियर लीग 2024 (Nepal Premier League 2024) सीजन इस समय नेपाल में चल रहा है। नेपाल में क्रिकेट का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है और इसी वजह से नेपाल में इस लीग की शुरुआत की गयी।
इस टी20 टूर्नामेंट में ज्यादातर खिलाड़ी घरेलू ही हैं। वहीं कुछ इंटरनेशनल सितारें भी इस लीग में अपनी चमक बिखेर रहे है। तो ऐसे में हम आपको उन 5 लोकप्रिय इंटरनेशनल क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे है।
Trending
1. शिखर धवन
इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एनपीएल 2024 टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सबसे बड़े नामों में से एक हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज करनाली याक का हिस्सा है। वह अपनी एनपीएल टीम के लिए पहले ही एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
2. मार्टिन गप्टिल
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। न्यूज़ीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विराटनगर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे है।
3. रवि बोपारा
पूर्व इंग्लैंड के ऑलराउंडर रवि बोपारा (Ravi Bopara) हैरान करने वाले तरीके से अभी भी क्रिकेट में सक्रिय हैं। बोपारा टी20 लीग्स में भाग लेते हैं, और उनका हालिया अनुभव वर्तमान में चल रहे NPL में है, जहां वह चितवन राइनोज को रिप्रेजेंट कर रहे है।
4. बेन कटिंग
आईपीएल 2016 फाइनल के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार विजेता बेन कटिंग (Ben Cutting) एनपीएल टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कटिंग रोहित पौडेल की कप्तानी में खेलने वाली लुम्बिनी लायंस टीम का हिस्सा हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आईपीएल 2016 में कटिंग सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। वो आखिरी बार आईपीएल में 2019 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। आईपीएल में उन्होंने 21 मैच खेले है और 168.79 के स्ट्राइक रेट की मदद से 238 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 10 शिकार करने में सफलता हासिल की है।