Clare Connor (Twitter)
लंदन, 25 जून| इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर क्लेयर कोनोर 233 साल के इतिहास में मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी।
क्लेयर इस समय इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) में महिल क्रिकेट की महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। वह एक अक्टूबर 2021 को यह पद संभालेंगी। उनकी नियुक्ति को क्लब के सदस्यों की मंजूरी का इंतजार है। एमसीसी ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की।
एमसीसी के मौजूदा अध्यक्ष कुमार संगकारा का कार्यकाल कोविड-19 के कारण 12 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
क्लेयर ने कहा, "मैं एमसीसी की अध्यक्ष नियुक्त होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। क्रिकेट ने मेरे जीवन को पूरा किया है और अब उसने मुझे एक शानदार मौका दिया है।"