बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी से 'कुछ बड़ा' करने की उम्मीद
कार्डिफ, 29 मई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को उम्मीद है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गुरुवार से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अच्छा करेंगे। मौजूदा समय में वर्ल्ड नंबर वन आलराउंडर शाकिब...
कप्तान ने कहा, " उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की और 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद की। अगर वह इसी तरह गेंदबाजी करते हैं तो हमारी गेंदबाजी इकाई काफी मजबूत बन सकती है। हम नई गेंद से उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं।"
मुस्तफिजुर ने पिछले साल सितंबर में एशिया कप में 10 विकेट चटकाए थे, लेकिन उसके बाद से उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है।
Trending
मशरफे ने कहा, "हाल के समय में मेहंदी हसन मिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। इस मैच में हमने अपने सभी स्पिनरों को मुश्किल परिस्थितियां देने की कोशिश कीं ताकि टूर्नामेंट में आगे आने वाले मैच में वह मानिसक रूप से हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।"