Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड - न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 मैच हुआ टाई, ऐसा रहा मैच का रोमांच, सुपरओवर से होगा अब फैसला

10 नवंबर। न्यूजीलैंड- इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टी-20 मैच टाई रहा और अब सुपरओवर से मैच का फैसला होगा।फैन्स को एक बेहतरीन रोमांचक टी- 20 मैच देखने को मिला। आखिरी 3 गेंद पर क्रिस जॉर्डन मे 6, 2,4 कुल 12 रन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 10, 2019 • 10:41 AM
इंग्लैंड - न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 मैच हुआ टाई, ऐसा रहा मैच का रोमांच, सुपरओवर से होगा अब फैसला Ima
इंग्लैंड - न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 मैच हुआ टाई, ऐसा रहा मैच का रोमांच, सुपरओवर से होगा अब फैसला Ima (twitter)
Advertisement

10 नवंबर। न्यूजीलैंड- इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टी-20 मैच टाई रहा और अब सुपरओवर से मैच का फैसला होगा।फैन्स को एक बेहतरीन रोमांचक टी- 20 मैच देखने को मिला। आखिरी 3 गेंद पर क्रिस जॉर्डन मे 6, 2,4 कुल 12 रन बनाकर मैच को टाई कराने में अहम भूमिका निभाई। 

बारिश के कारण मैच को 11 ओवर का किया गया। ऐसे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 20 गेंद पर 50 रन जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे तो गप्टिल ने 19 गेंद पर अर्धशतक जमाया।

Trending


मार्टिन गप्टिल के अलावा कॉलिन मुनरों ने 21 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं आखिर में टिम सेफर्ट ने 16 गेंद पर 39 रन बनाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 11 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन पर ले जाने में सफलता पाई थी। सैम कुरेन, टॉम कुरेन, अदिल राशिद, शकिब महमूद को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद पर 47 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड को जीत नहीं दिला पाए। जॉनी बेयरस्टो ने 2 चौके और 5 छक्के जमाए लेकिन जेम्म नीशम ने आउट कर न्यूजीलैंड के लिए जीत आसान कर दी।  

कप्तान मॉर्गन मे 7 गेंद पर 17 रन बनाए तो वहीं सैम कुरेनने 11 गेंद पर 24 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाए रखा लेकिन सेंटनर ने उन्हें आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।

आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 16 रनों की दरकार थी लेकिन जेम्स नीशम ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड की टीम को लक्ष्य हासिल करने से रोक ही दिया था लेकिन आखिरी 3 गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने 12 रन बनाकर स्कोर को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया जिसके कारण मैच टाई हो गया और अब परिणाम सुपरओवर से निकलेगा।  

न्यूजीलैंड गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर और जेम्स नीशम के खाते में 2-2 विकेट आए तो वहीं टिम साउथी को 1 विकेट मिला। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement