Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Twitter)
सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| मंयक अग्रवाल (77) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में गुरुवार को दूसरे सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच में भारतीय टीम के चेतेश्वर पुजारा (61) और कप्तान विराट कोहली (23) नाबाद हैं।
भोजनकाल तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल (9) थे। उन्हें जोश हेजलवुड ने शॉन मार्श के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद, दूसरे सत्र में मयंक और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर टीम को 126 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मयंक अग्रवाल आउट हो गए।