Advertisement

टूट गईं मेग लैनिंग, लगातार दूसरी बार WPL फाइनल में हार के बाद रोईं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान, देखें Video

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से करारी हार से सामना करना पड़ा। दो सीजन में लगातार दूसरी बार दिल्ली

Advertisement
टूट गईं मेग लैनिंग, लगातार दूसरी बार WPL फाइनल में हार के बाद रोईं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान, देखें
टूट गईं मेग लैनिंग, लगातार दूसरी बार WPL फाइनल में हार के बाद रोईं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान, देखें (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 18, 2024 • 11:24 AM

इस हार के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग इमोशनल नजर आई। मुकाबले के बाद उनके रोने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि दिल्ली को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के हाथों फाइनल में हार मिली थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 18, 2024 • 11:24 AM

दिल्ली कैपिटल्स लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची थी। दिल्ली आठ मुकाबलों में से छह में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी।

Trending

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरूआत शानदार रही थी। शेफाली वर्मा ने कप्तान मेग लैनिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े थे। लेकिन अगले 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गिर गए और दिल्ली कैपिटल्स 18.3 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

इसके जवाब में बैंगलोर ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।  एलिस पेरी ने 37 गेंदों में नाबाद 35 रन, सोफी डिवाइन ने 27 गेंदों में 32 रन और कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।

Also Read: Live Score

सोफी मोलिनक्स को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सोफी ने अपने एक ही ओवर में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स औऱ ऐलिस कैप्सी को आउट कर बैंगलोर की मुकाबले में वापसी कराई थी।  
 

Advertisement


Advertisement