मेजर लीग क्रिकेट 2023 का दूसरा सेमीफाइनल शनिवार (29 जुलाई) को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया था जिसमें MI की टीम ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपना फाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया है। इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क टीम की जीत के हीरो गन गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके और टेक्सास सुपर किंग्स के लिए मुश्किलें सातवें आसमान पर पहुंचा दी।
ट्रेंट बोल्ट ने बरपाया कहर
मेजर लीग क्रिकेट 2023 में ट्रेंट बोल्ट बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। इस बाएं हाथ के बॉलर ने सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। बोल्ड ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 24 रन देकर 4 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, और केल्विन सैवेज को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस टूर्नामेंट में बोल्ट अब तक सबसे ज्यादा 19 विकेट चटका चुके हैं।