Advertisement

'लॉर्ड्स में एक बार मेरे ऊपर भी बीयर की बोतल फेंकी गई थीं'

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत सामने आई। इंग्लिश फैंस के बर्ताव को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है।

Advertisement
Cricket Image for Michael Bevan Reacts After English Fans Behaviour Towards Kl Rahul
Cricket Image for Michael Bevan Reacts After English Fans Behaviour Towards Kl Rahul (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 15, 2021 • 03:57 PM

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत सामने आई। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने उन पर शैम्पेन के बोतल के ढक्कन फेंके। के एल राहुल के साथ हुए इस बरताव से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन (Michael Bevan) काफी नाखुश हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 15, 2021 • 03:57 PM

माइकल बेवन ने इंग्लिश फैंस के बर्ताव को लेकर रिएक्ट किया है। माइकल बेवन ने इस घटना की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा "दर्शकों की तरफ से इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा बार-बार होता रहता है। इसी तरह से लॉर्ड्स में एक बार मेरे ऊपर भी बीयर की बोतल फेंकी गई थीं।'

Trending

बता दें कि इस घटना को देखकर कमेंटेटरों ने भी इसे शर्मनाक बताया और कमेंट्री के दौरान ये भी कहा कि जब भारत के कप्तान विराट कोहली को इसके बारे में पता चला, तो वह भी खुश नहीं हुए। विराट ने इसके बाद तुरंत राहुल को इसे वापस उन्हीं फैंस के बीच में फेंकने के लिए इशारा किया। 

वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिल गई है। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। सिराज के अलावा इशांत शर्मा भी काफी कारगार साबित हुए और उनके खाते में 3 विकेट आए। 

Advertisement

Advertisement