इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत सामने आई। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने उन पर शैम्पेन के बोतल के ढक्कन फेंके। के एल राहुल के साथ हुए इस बरताव से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन (Michael Bevan) काफी नाखुश हैं।
माइकल बेवन ने इंग्लिश फैंस के बर्ताव को लेकर रिएक्ट किया है। माइकल बेवन ने इस घटना की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा "दर्शकों की तरफ से इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा बार-बार होता रहता है। इसी तरह से लॉर्ड्स में एक बार मेरे ऊपर भी बीयर की बोतल फेंकी गई थीं।'
बता दें कि इस घटना को देखकर कमेंटेटरों ने भी इसे शर्मनाक बताया और कमेंट्री के दौरान ये भी कहा कि जब भारत के कप्तान विराट कोहली को इसके बारे में पता चला, तो वह भी खुश नहीं हुए। विराट ने इसके बाद तुरंत राहुल को इसे वापस उन्हीं फैंस के बीच में फेंकने के लिए इशारा किया।