Advertisement

न्यूज़ीलैंड को लगा तगड़ा झटका, माइकल ब्रेसवेल वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर

इस साल के आखिर में भारतीय सरज़मीं पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
न्यूज़ीलैंड को लगा तगड़ा झटका, माइकल ब्रेसवेल वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर
न्यूज़ीलैंड को लगा तगड़ा झटका, माइकल ब्रेसवेल वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 14, 2023 • 10:18 AM

इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है लेकिन इस वर्ल्ड कप से पहले ही न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोट के चलते इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ब्रेसवेल के बाहर होने की जानकारी खुद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है और इस खबर के आते ही कीवी फैंस दुखी हो गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 14, 2023 • 10:18 AM

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ब्रेसवेल की चोट के बारे में अपडेट देते हुए बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल का दाहिना अकिलीज़ टेंडन टूट गया है और वो भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। ब्रेसवेल को इंग्लिश टी20 ब्लास्ट में वॉरसेस्टरशायर रैपिड्स की ओर से खेलते हुए चोट लगी थी और गुरुवार को ब्रिटेन में ही उनकी सर्जरी भी होने वाली है।

Trending

32 वर्षीय ऑलराउंडर को ठीक होने में छह से आठ महीने लगने की उम्मीद है। ऐसे में वो इस आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ब्रेसवेल के बाहर होने पर रिएक्ट किया है और अपने एक बयान में कहा, "सबसे पहले, आप हमेशा खिलाड़ी के लिए महसूस करते हैं जब भी चोट लगती है और खासकर तब जब इसका मतलब है कि उन्हें विश्व प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ेगा। माइकल स्वाभाविक रूप से बहुत निराश है, लेकिन ये भी स्वीकार करना पड़ेगा कि चोटें खेल का एक हिस्सा हैं और वो अब अपना ध्यान अपने रिहैब पर लगा रहा है।"

Also Read: Live Scorecard

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी केन विलियमसन भी चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर हैं और उनका भी वनडे वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध है ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नहीं खेलते हैं तो कीवी टीम की राह बहुत मुश्किल होने वाली है। न्यूजीलैंड 2019 में खेले गए पिछले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में उप विजेता रहा था। मेजबान इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी ऐसे में इस बार कीवी टीम कहां तक पहुंच पाती है ये देखने वाली बात होगी। भारत इस साल के टूर्नामेंट की मेजबानी अक्टूबर और नवंबर में कर रहा है, जिसकी तारीखों की पुष्टि अभी की जानी बाकी है।

Advertisement

Advertisement