इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है लेकिन इस वर्ल्ड कप से पहले ही न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोट के चलते इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ब्रेसवेल के बाहर होने की जानकारी खुद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है और इस खबर के आते ही कीवी फैंस दुखी हो गए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ब्रेसवेल की चोट के बारे में अपडेट देते हुए बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल का दाहिना अकिलीज़ टेंडन टूट गया है और वो भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। ब्रेसवेल को इंग्लिश टी20 ब्लास्ट में वॉरसेस्टरशायर रैपिड्स की ओर से खेलते हुए चोट लगी थी और गुरुवार को ब्रिटेन में ही उनकी सर्जरी भी होने वाली है।
32 वर्षीय ऑलराउंडर को ठीक होने में छह से आठ महीने लगने की उम्मीद है। ऐसे में वो इस आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ब्रेसवेल के बाहर होने पर रिएक्ट किया है और अपने एक बयान में कहा, "सबसे पहले, आप हमेशा खिलाड़ी के लिए महसूस करते हैं जब भी चोट लगती है और खासकर तब जब इसका मतलब है कि उन्हें विश्व प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ेगा। माइकल स्वाभाविक रूप से बहुत निराश है, लेकिन ये भी स्वीकार करना पड़ेगा कि चोटें खेल का एक हिस्सा हैं और वो अब अपना ध्यान अपने रिहैब पर लगा रहा है।"
New Zealand are set to be without Kane Williamson and Michael Bracewell In the upcoming World Cup!#CricketTwitter #2023WorldCup #NewZealand #KaneWilliamson #MichaelBracewell pic.twitter.com/Xe8xheA1w0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 14, 2023