New zealand cricket news
न्यूज़ीलैंड का क्रिकेटर निकला 'Gay', 50 साल की उम्र में कबूला सच
2 अगस्त, 2022 को न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हीथ डेविस ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने क्रिकेट जगत में भूकंप ला दिया। हमने महिला क्रिकेट में कई खिलाड़ियों को समान लिंग के लोगों के प्रति आकर्षित होते हुए और यहां तक कि समान-लिंग के व्यक्ति से ही शादी करते हुए भी देखा है लेकिन पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों में इससे पहले ऐसा एक भी उदाहरण देखने को नहीं मिला था।
हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ डेविस ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि वो समलैंगिक (Gay) हैं। उन्होंने ये चौंकाने वाला खुलासा 50 साल की उम्र में आकर किया है और इस खुलासे के साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में केवल दूसरे समलैंगिक पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। डेविस न्यूजीलैंड के पहले पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गए हैं। डेविस से पहले इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेविस भी साल 2011 में समलैंगिक (Gay) के रूप में सामने आए थे।
Related Cricket News on New zealand cricket news
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 2 days ago