आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में चोटिल होकर केन विलियमसन अपने देश वापस लौट गए थे और उसके बाद ये खबर आई थी कि उनका वर्ल्ड कप 2023 में खेलना भी मुश्किल है। मगर अब जो खबर सामने आ रही है वो न्यूजीलैंड क्रिकेट फैंस को खुश कर देगी। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन के भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने की संभावना है।
इस साल अप्रैल की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई है और अब वो धीरे-धीरे रिकवरी की राह पर हैं। इस समय उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें उन्हें फिटनेस करते हुए देखा जा सकता है। ये तस्वीरें ना सिर्फ कीवी बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को सुकून देने वाली हैं क्योंकि हर कोई विलियमसन को जल्द से जल्द फिट देखना चाहता है ताकि वो वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के लिए खेल सकें।
विलियमसन ने अपनी रिकवरी के बारे में बात करते हुए कहा, "फिलहाल मैं इसे सप्ताह-दर-सप्ताह रखने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे पहले इतनी लंबी चोट नहीं लगी थी, लेकिन जिन अन्य लोगों को चोट लगी है, उनसे बात करने पर पता चलता है कि ये यात्रा थोड़ी लंबी है, इसलिए यदि आप बहुत आगे की सोचेंगे तो शायद ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।"
We Might See Kane Williamson In Action In The Upcoming World Cup! #CricketTwitter #2023WorldCup #NewZealand #KaneWIlliamson pic.twitter.com/74lVjeCAvC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 26, 2023