Advertisement

टॉस से 5 मिनट पहले रद्द हुआ न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा, सुरक्षा अलर्ट के बाद लिया फैसला

न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें...

Advertisement
Cricket Image for टॉस से 5 मिनट पहले रद्द हुआ न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा, सुरक्षा अलर्ट के बाद लिय
Cricket Image for टॉस से 5 मिनट पहले रद्द हुआ न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा, सुरक्षा अलर्ट के बाद लिय (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 17, 2021 • 05:06 PM

न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था, लेकिन टॉस से पांच मिनट पहले दौरे की रद्द होने की खबर आई। वनडे सीरीज के बाद कीवी टीम को लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी।

IANS News
By IANS News
September 17, 2021 • 05:06 PM

न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार पाकिस्तान के दौरे पर साल 2003 में गई थी और अब 18 साल के बाद टीम को पाकिस्तान में खेलना था, लेकिन इस दौरे को रद्द करना पड़ा है।

Trending

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, ''दोनों पक्षों के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य होटल से बाहर नहीं आए और उन्हें अपने कमरे में रहने के लिए कहा गया। दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया गया। दौरा रद्द होने में कोई स्पष्टता नहीं होने के चलते यह अफवाह फैल गई कि दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष में कोविड-19 संक्रमण का मामला है।''

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ''न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा आगे जारी नहीं रखेगी।''

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि इस समय हमारे लिए यही एकमात्र जिम्मेदारी भरा विकल्प है।"

Advertisement

Read More

Advertisement