Advertisement

मार्टिन गुप्टिल को बड़ा झटका, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

मार्टिन गुप्टिल को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया और अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कीवी क्रिकेट बोर्ड ने गुप्टिल के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर

Advertisement
Cricket Image for मार्टिन गुप्टिल को बड़ा झटका, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ा सेंट्रल कॉन्ट्रैक
Cricket Image for मार्टिन गुप्टिल को बड़ा झटका, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ा सेंट्रल कॉन्ट्रैक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 23, 2022 • 11:34 AM

मार्टिन गुप्टिल को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया और अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कीवी क्रिकेट बोर्ड ने गुप्टिल के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने बुधवार (23 नवंबर) को इस खबर की पुष्टि की है। ये अनुरोध गुप्टिल द्वारा ही किया गया था ताकि वो कहीं और बाकी लीग्स में खेल सकें।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 23, 2022 • 11:34 AM

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में घोषणा की, "न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के साथ विचार-विमर्श के बाद, ये सहमति हुई कि रिलीज के लिए गुप्टिल के अनुरोध को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाना चाहिए।न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने उसे स्पष्ट कर दिया है कि वो चयन के लिए पात्र रहेगा लेकिन उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केंद्रीय या घरेलू अनुबंध हैं।"

Trending

इस मामले में बोलते हुए गुप्टिल ने स्पष्ट किया है कि वो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास नहीं ले रहे हैं और वो उपलब्ध होने पर चयन के लिए विचार किए जाने की इच्छा रखते हैं। गुप्टिल ने कहा, "अपने देश के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान रहा है और मैं ब्लैककैप्स और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के भीतर उनके समर्थन के लिए सभी का आभारी हूं। लेकिन, समान रूप से, मैं वर्तमान परिस्थितियों में अपने विकल्पों पर विचार करने की आवश्यकता को समझने के लिए पर्याप्त यथार्थवादी हूं। इस रिलीज के साथ, मैं अभी भी न्यूजीलैंड के लिए उपलब्ध हूं, मेरे पास अन्य अवसरों का पता लगाने का मौका है और मुझे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का भी मौका मिलेगा जो महत्वपूर्ण है।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, 'हम मार्टिन की स्थिति को समझते हैं। वो लंबे समय से हमारे लिए एक शानदार बल्लेबाज रहे हैं और हम निश्चित रूप से उनके रास्ते में खड़े नहीं होना चाहते हैं क्योंकि वो अन्य अवसरों की तलाश कर रहे हैं।'

Advertisement

Advertisement