Advertisement

ENG और UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का ऐलान, 20 साल के आदि अशोक को मिला मौका

न्यूज़ीलैंड ने यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपनी टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में काइल जैमीसन की वापसी हुई है जबकि 20 साल के आदि अशोक को भी मौका दिया

Advertisement
ENG और UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का ऐलान, 20 साल के आदि अशोक को मिला मौका
ENG और UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का ऐलान, 20 साल के आदि अशोक को मिला मौका (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 20, 2023 • 09:46 AM

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इंग्लैंड के आगामी दौरों के लिए अपनी टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड की टीम 17 से 20 अगस्त तक दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे। इसके बाद कीवी टीम चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की यात्रा करेगी, जो 30 अगस्त से 5 सितंबर तक खेली जाएगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 20, 2023 • 09:46 AM

टिम साउदी दोनों दौरों पर न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे। टी-20 टीम काइल जैमीसन की लंबे समय बाद वापसी हुई है जबकि दो अनकैप्ड खिलाड़ियों, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और आदि अशोक को मौका दिया गया है। 20 साल के आदि अशोक को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद यूएई के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

Trending

फॉक्सक्रॉफ्ट की बात करें तो वो एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है जो 2016 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड चले गए थे और अब वो कीवी टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। 20 वर्षीय अशोक एक लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है और सुपर स्मैश टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चयनकर्ताओं की नजरों में आए हैं।

तेज गेंदबाज काइल जैमीसन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और चयनकर्ताओं ने उन्हें दोनों दौरों के लिए चुना है ताकि वो खोई हुई मैच फिटनेस हासिल कर सकें। साल के अंत में अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है ऐसे में कीवी चयनकर्ता और प्रबंधन इस बात पर गहरी नजर रखेंगे कि इन दौरों के दौरान जैमीसन की फिटनेस और प्रदर्शन कैसा रहेगा।

जैमीसन के ठीक होने पर, कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड काफी खुश हैं। ऐसे में फैंस की निगाहें जैमीसन पर भी रहेंगी। यूएई और इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड टीम आप नीचे देख सकते हैं।

यूएई दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम

टिम साउदी (कप्तान), चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैक्कोन्ची, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम सिफर्ट, हेनरी शिपली, विल यंग, आदि अशोक।

इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

टिम साउदी (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

Advertisement

Advertisement