Advertisement

माइकल क्लार्क बने इस क्रिकेट टीम के हेड कोच

कैनबरा, 3 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क कोच के तौर पर अपनी नई पारी को लेकर खासे रोमांचित हैं। क्लार्क 15 फरवरी को यहां श्रीलंका के साथ होने वाले टी-20 अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश

Advertisement
माइकल क्लार्क बने इस क्रिकेट टीम के हेड कोच
माइकल क्लार्क बने इस क्रिकेट टीम के हेड कोच ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 03, 2017 • 02:52 PM

कैनबरा, 3 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क कोच के तौर पर अपनी नई पारी को लेकर खासे रोमांचित हैं। क्लार्क 15 फरवरी को यहां श्रीलंका के साथ होने वाले टी-20 अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश के कोच होंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 03, 2017 • 02:52 PM

33 साल के क्लार्क ने 2015 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह जिस टीम की कोचिंग कर रहे हैं, उसमें एडम वोग्स कप्तान हैं और साथ ही साथ इसमें जार्ज बेले, जोए बर्न्स्, जेम्स पेटिंसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Trending

क्लार्क ने कहा, "इस टीम में शामिल कई खिलाड़ियों के साथ मैं खेला हूं। मैं इस टीम की क्षमता को जानता हूं और अपनी नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं।"ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट और 245 एकदिवसीय मैच, 34 टी-20 मैच खेलने वाले क्लार्क मानते हैं कि उनकी टीम श्रीलंका को छकाने की क्षमता रखती है।

भारत के खिलाफ 2004 में पहला मैच खेलने वाले क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में 8643 रन बनाए। उनके नाम सभी फारमेट में 36 शतक हैं और टेस्ट मैचों में 329 रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा है।

आईपीएल 2017 को लेकर आई बहुत बुरी खबर

OMG सुरेश  रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट, हॉस्पिटल में भर्ती

युवराज सिंह ने क्रिस जॉर्डन का किया स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के जैसा हश्र..देखिए वीडियो

Advertisement

TAGS
Advertisement