Advertisement

IND-AUS टी-20 सीरीज के शेड्यूल पर भड़के माइकल हसी, बोले- 'इस सीरीज की कोई कीमत नहीं'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी माइकल हसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज के शेड्यूल पर सवाल उठाए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 30, 2023 • 14:13 PM
Advertisement

हसी ने बुधवार को सेन रेडियो से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि इस टी-20 सीरीज की वैल्यू कम हो गई है। ये वर्ल्ड कप को सस्ता नहीं बनाता है, लेकिन ये निश्चित रूप से इस सीरीज को सस्ता कर देता है। ऐसे कई लोग होंगे जो वर्ल्ड कप (दोनों देशों के लिए) में थे, शायद उनकी टी-20 टीम में भी होंगे। वो या तो टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए या बस ब्रेक लेने के लिए घर गए थे। ये निश्चित रूप से सबसे अच्छी ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम नहीं है लेकिन ये टीम भारत की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम से भिड़ रही है।"

आगे बोलते हुए हसी ने कहा, "ये आश्चर्यजनक है कि एक कैलेंडर में इतना क्रिकेट खेलने के लिए कितना (क्रिकेट बोर्ड) पैक होता है। जितने भी टूर्नामेंट चल रहे हैं उनमें खेलना शारीरिक और मानसिक रूप से असंभव है। पिछला वर्ल्ड कप खेल के लिए एक शानदार विज्ञापन था। वहां कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट खेला गया था। कुछ कहानियां सामने आने वाली थीं जो 100 साल तक जीवित रहेंगी।"

Trending


Also Read: Live Score

हसी के अलावा पहले भी कई क्रिकेटर्स और फैंस भी इस सीरीज के शेड्यूल पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि बीसीसीआई आने वाले समय में इस घटना से कुछ सीख लेगी।



Cricket Scorecard

Advertisement