बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज मेें वापस आया श्रीलंका का दिग्गज ऑलराउंडर
24 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम में युवा ऑल राउंडर मिलिंद सिरिवार्दाना को शामिल किया है। चोटिल होकर पहले दो वन डे मैचों में बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा
24 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम में युवा ऑल राउंडर मिलिंद सिरिवार्दाना को शामिल किया है। चोटिल होकर पहले दो वन डे मैचों में बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा की जगह उन्हें यह मौका दिया गया है। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
कुशल परेरा बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। चोटिल होने से पहले इस मुकाबले में परेरा 78 गेंद में 64 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें बीच में ही रिटायर होना पड़ा। कुशल परेरा बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग के चलते टीम से बाहर हुए हैं और अंतिम मैच में भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ हैं। एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में श्रीलंका के चीफ सिलेक्टर सनथ जयसूर्या ने कहा कि “हमनें चोटिल कुशल की जगह सिरिवार्दाना को टीम में शामिल किया है।“ धर्मशाला टेस्ट से बाहर हुए कोहली, इशांत शर्मा भी बाहर
Trending
सिरिवार्दाना ने हाल ही में श्रीलंका बोर्ड प्रैजिडेंट इलेवन की कप्तानी करतरे हुए 29 गेंदों में 32 रन बनाए थे। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ने 354 रन बनाए थे और मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल की थी। कुशल को खराब फॉर्म के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई पांच मैचों की वन डे सीरीज से बाहर कर दिया गया था।
लेकिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद इस सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला वन डे मैच 25 मार्च को दाम्बुला में खेला जाएगा।